फिरोजाबाद, मार्च 8 -- जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत विषाक्त खाने से महिला और युवक अचेत हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। थाना लाइनपार के दतोजी निवासी ममता देवी पत्नी छोटेलाल ने विषाक्त खा लिया। जिससे वह अचेत हो गई। परिजन उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां उसका उपचार जारी है। महिला के विषाक्त खाने के पीछे गृहकलेश बताई जा रही है। हालांकि परिजन इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे। वहीं थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव सहजलपुर निवासी 19 वर्षीय किशन सिंह पुत्र सूबेदार ने किन्हीं कारणों के चलते कोई विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सरकारी ट्रामा सेंटर में उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...