बलिया, जनवरी 24 -- रेवती। स्थानीय कस्बा के वार्ड नम्बर दस निवासी स्व. विनोद गोंड की बेटी 16 वर्षीय मुस्कान की शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि किशोरी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर उसे स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लेकर जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतका की मां सुनीता का कहना है कि पिता विनोद की 20 सितम्बर 2025 को वाराणसी में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। लकवा रोग से पीड़ित मुस्कान पिता की मौत के बाद से ही तनाव में थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि डिप्रेशन में ही उसने जहर खाकर आत्महत्या किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...