फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के एमआईसीयू वार्ड में एक किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव कटोरा निवासी प्रवीन कुमार की 17 वर्षीय पुत्री राशि ने किन्हीं कारणों के चलते 3 नवंबर को कोई विषाक्त खा लिया था। विषाक्त खाने से वह बेहोश हो गई। उसकी हालत देख परिजनों में हड़कंप मच गया था। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमआईसीयू वार्ड में भेज दिया। जहां उसका उपचार चल रहा था। उसने 5 दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...