मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा पूर्वी में विषाक्त भोजन खाने से 44 बच्चों के बीमार होने के मामले में मंगलवार को तीन सदस्यीय जांच टीम विद्यालय पहुंची। डीईओ के आदेशानुसार टीम का नेतृत्व डीपीओ एमडीएम मुजफ्फरपुर अल्का सहाय ने किया। उनके साथ सरैया बीईओ मंजू कुमारी एवं एमडीएम प्रभारी लालबाबू राय थे। टीम ने विद्यालय के रसोई घर का निरीक्षण किया। रसोईयों से घटना के संबंध में जानकारी ली। सोमवार को हुए घटनाक्रम को लेकर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों से भी पूछताछ की गई। अभिभावकों चितरंजन ठाकुर, कृष्णनंदन राय, महेश्वर शुक्ला, रिजवाना खातून, राजकिशोर पासवान, रवि रंजन सहित अन्य ने बताया कि मध्याह्न भोजन में विषाक्त कीड़ा मिलने की बात अफवाह है। किसी बच्चे की थाली में कीड़े जैसा कुछ दिखा था, जो संभवतः लहसु...