पूर्णिया, जनवरी 15 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा प्रखंड के नाथपुर पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर मैदान में सात दिवसीय प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन नाथपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू जिला महासचिव प्रदीप कुमार मंडल ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट के पहले दिन अररिया प्रखंड के विषहरिया और बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विषहरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जानकीनगर की टीम महज 8 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। इस तरह विषहरिया ने 139 रन से शानदार जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार मंडल ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी सद्भाव, भाईचारे और प्रेम का माध्यम है। पंचायत स्तर पर इ...