प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक पुरुष वर्ग) की प्रवक्ता पद पर पदोन्नति के लिए बिना तैयारी शिक्षा निदेशालय से पत्र जारी कर दिया गया। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने 23 दिसंबर को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को सहायक अध्यापकों की सूची भेजते हुए जल्द से जल्द गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जिन लगभग 1800 पदों पर पदोन्नति होनी है उनमें किस विषय के कितने पद शामिल इसकी गणना ही नहीं हो सकी है। ऐसे में विषयवार गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने में जिले और मंडल के अफसरों को परेशानी होना तय है। मजे की बात है गोपनीय आख्या के लिए जो सूची भेजी गई है उनमें दर्जनों शिक्षक पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। राजकीय शिक्षक संघ पा...