कोटद्वार, जून 29 -- कोटद्वार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की शैक्षिक दक्षता को सुदृढ़ करने के उद्दे्श्य से आयोजित दो दिवसीय विषय गत प्रशिक्षण कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया है। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी 46 शिक्षकों को संदर्भदाता शिक्षकों द्वारा नवाचार और प्रभावी शिक्षण विधियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनके निरंतर उन्नयन से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन डीएवी सीएई के तत्वाधान से विशेषज्ञ प्रशिक्षकों तथा अनुभवी विषय शिक्षकों द्वारा किया गया। स्कूल के क्षेत्रीय अधिकारी पी सी पुरोहित ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं और शिक्षा की गुणवत्ता ...