गढ़वा, जून 19 -- भवनाथपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर विषपान की दो घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना थाना क्षेत्र के कैलान गांव में घटी। जहां विवाहिता सरिता देवी पति शिव नारायण कोरवा ने आपसी विवाद में सिंदूर पीकर विषपान कर लिया। वहीं दूसरी घटना केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव की है। जहां युवक सच्चिदानंद विश्वकर्मा ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों ही मामलों में परिजनों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवनाथपुर में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. सूर्यकांत कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक ने बताया कि दोनों की स्थिति अभी सामान्य है ।विषपान के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस दोनों मामलों...