चतरा, अप्रैल 19 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिंडारकोण गांव में 65 वर्षीय धनु साव ने शनिवार की देर शाम विषपान कर लिया। ग्रामीणों व स्वजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे चतरा रेफर कर दिया गया था। चतरा सदर अस्पताल में वृद्ध की मौत हो गई। जिसके पश्चात अंत परीक्षण के बाद वृद्ध का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है की वृद्ध धनु साव एक असाध्य बीमारी से काफी परेशान चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...