सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर रविवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में बैठक हुई। प्यारा मुंडू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को लेकर अगली बैठक नौ जुलाई को रखने का निर्णय लिया गया। अगली बैठक में आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर कमेट का विस्तार किया जाएगा। बैठक में अनुप लकड़ा, जिप सदस्य अजय एक्का, धानो कच्छप, सुनील मिंज, रेजिना टोप्पो, अशीषन बिलुंग, प्रदीप टोप्पो, राजेन्द्र मिंज, स्तानिसलस लकड़ा, जोसेफ डुंगडुंग, जतरू खड़िया, प्रकाश मिंज आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...