लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल, विश्व हिन्दू परिषद् की पंजाबी बाग पश्चिम न‌ई दिल्ली में दो दिवसीय बैठक चल रही है। नौ और 10 दिसम्बर को चलने वाली इस बैठक में देश भर के हिन्दू मंदिरों सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने, लव जिहाद, लैण्ड जिहाद सहित समुदाय विशेष द्वारा स्थापित जिहादी मानसिकता के विरुद्ध हमारी तैयारी और धर्म परिवर्तन सहित अन्य समसामयिक विषयों पर गंभीर चिंतन मनन हो रहा है। बैठक में ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी बासुदेवानंद सरस्वती महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, मेरठ के स्वामी विवेकानंद, उड़ीसा के जीवन मुक्तानंदजी, दिल्ली के महन्त राजेन्द्र दासजी, स्वामी रामविलास दास वेदान्ती, वृन्दावन के फूलडोल दासजी, बिहार के स्वामी रणजीतेशानंद, स्वामी शशिभूषण दास, ...