बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग द्वारा गुरुवार को हुतात्मा दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जिला संयाजोक बजरंग दल हरिओम पाठक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान शिविर 1990 की कारसेवा के दौरान शहीद हुए रामभक्त बजरंगी की याद में आयोजित किया जाता है। जिला मंत्री उज्ज्वल गुप्ता ने कहा, यह आयोजन एक तरह से उन शहीदों की स्मृति को नमन करने और राष्ट्र एवं समाज के लिए रचनात्मक कार्य करने का संकल्प है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, महेंद्र पाल सिंह, नीरज कोचर, राजेश सपरा, अरविंद शर्मा, मयूर गुप्ता, आशीष अचल सक्सेना मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...