बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। विश्व हाईपरटेंशन डे पर जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों के साथ जन आरोग्य मंदिर पर शिविर लगाकर हाईपरटेंशन वाले रोगियों की स्क्रीनिंग करके उनकी बीपी की जांच हुई। शिविर में 2080 लोगों की जांच की गई। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि विश्व हाईपरटेंशन डे पर शिविर आयोजित हुई। बताया कि 16 जून तक एक माह तक स्क्रीनिंग कर मरीजों की हिस्टी जुटाई जाएगी। नुक्कड़-नाटक और मलिन बस्तियां, वृद्धाश्रम में शिविर और कार्यक्रम करके जागरूक किया जाएगा। बताया कि सभी हेल्थ सेंटरों पर यह आयोजन हुआ। शनिवार से अभियान की शुरूआत भी हुई। जिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण कक्ष में स्क्रीनिंग शिविर लगाकर सेहत जांची गई। आनंद गौरव शुक्ल ने बताया कि 10 बिंदुओं पर जानकारी देकर बीपी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। शिविर में चिक...