चतरा, अप्रैल 8 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकार के ततवावधान में सरैया गांव में जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के महत्व और उससे जुड़े अधिकारों के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। नागरिकों को स्वच्छ पानी, पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं और साफ-सुथरा वातावरण के साथ साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की जानकारी दी गयी। मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 2017 के अनुसार मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को सम्मान एवं इलाज का अधिकार है ग्रामीण को बात कर लोगों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...