देहरादून, जून 12 -- देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में एशियाई विकास बैंक के सहयोग से तैयार टिहरी झील एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की उच्चाधिकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन सचिव से विस्तृत कार्य योजना मांगी गई है। बैठक के दौरान टिहरी झील के विकास के लिए तैयार 19 सहायक प्रोजेक्ट की स्टेटस रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि टिहरी झील एरिया डेवलपमेंट के कार्यों के तहत टूरिज्म रिंग रोड, डोबरा चांटी पार्क डेवलपमेंट, तिवाड़ गांव अपग्रेडेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि को लेकर जानकारी ली और इन परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवि...