बाराबंकी, अगस्त 6 -- बाराबंकी। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया कि इस सप्ताह का मुख्य लक्ष्य स्तनपान के महत्व को उजागर करना, स्तनपान को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना तथा विश्व भर में शिशुओं और माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य स्तनपान से शिशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण तथा मातृ स्वास्थ्य को होने वाले लाभों को उजागर करना है, जिसमें अच्छे पोषण, गरीबी में कमी और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम दयाल ने बताया गया कि स्तनपान माताओं और बच्चों दोनों के लिए बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। स्तनपान कराने से...