लखीमपुरखीरी, मार्च 3 -- विश्व श्रवण दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कैंप लगाया और कार्यक्रम आयोजित किए। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश खरे ने घोषणा की कि आईएमए की ओर से विमला देवी का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप के दौरान एक बेरा टेस्ट , तीन ओएई टेस्ट और 12 लोगों का पीटीए टेस्ट निःशुल्क किया गया । कार्यक्रम का समापन सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख ईएनटी सर्जन डॉ. जय सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. प्रियंका शर्मा ने लोगों को श्रवण स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया और इसके प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। साथ ही शहर के विशेषज्ञों डॉ. संजीव भल्ला, डॉ. के. के. मिश्रा, डॉ. प्रदीप मेहता, डॉ. अखिलेश वर्मा, डॉ. एन. के. वर्मा, डॉ. अशोक, डॉ. अरविंद दीक्षित, डॉ. पवन...