भागलपुर, सितम्बर 22 -- विश्व शांति दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में ध्यान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सभी बच्चों और शिक्षकों ने करीब आधे घंटे का विशेष ध्यान मुद्रा रखा। साथ ही चित्रांकन तथा रंगोली के माध्यम से शांति का संदेश दिया। इस अवसर पर संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि जब कभी हमारा मन भटकने लगे तो हमें तुरंत ध्यान की मुद्रा में बैठ जाना चाहिए। ऐसा करने से मन शांत हो जाता है और फिर आगे कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, सारिका निगार, कर्मी वृंदा सहित कई छात्राएं मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...