सहारनपुर, मई 17 -- गंगोह श्री बाला जी धाम के 12वें स्थापना दिवस पर विश्वशांति के लिए जनकल्याण यज्ञ आयोजित किया। पवित्र कंकराली सरोवर किनारे स्थित श्री बाला जी धाम में स्थापना दिवस पर आयोजित जन कल्याणयज्ञ में विश्व शांति और सौहार्द बढ़ाने की कामना की। पं. रोहित शर्मा की देखरेख में आहूत यज्ञ के यजमान महंत सुशील शर्मा धर्मपत्नी सुनीता शर्मा के साथ रहे। श्री बाला जी संकट मोचन सेवा समिति द्वारा आयोजित यज्ञ उपरान्त प्रसाद वितरण किया। आहुति देने वालों में प्रदीप गोयल, अनीता गोयल, सुनील ऐरन, संजय प्रज्ञेस, मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, अवनीश गर्ग, राजेश गोयल, अनुराग शर्मा, बबीता, प्रीति सैनी, राजेश गर्ग, राकेश शर्मा आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...