फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर। शहर के सिद्धपीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण भगवान जी का 9वां स्थापना दिवस और भंडारा धूमधाम से मनाया गया। विश्व की शांति के लिए सुंदरकांड के साथ हवन पूजन किया गया। महिलाओं ने गीत संगीत के साथ जयकारा लगाए। इसके बाद आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने बताया कि सिद्धपीठ श्रीमोटेश्वर महादेव मंदिर में सन 2017 में श्रीलक्ष्मी नारायण भगवान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसका वार्षिकोत्सव मंदिर में सुंदरकांड व भंडारे के साथ कराया गया। मंदिर में आचार्य रवि शंकर मिश्रा एवं आचार्य अचल त्रिपाठी ने विधि विधान के साथ के साथ हवन पूजन कराया। इस मौके पर रामस्वरूप गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश सिद्धराज, जवाह...