बाराबंकी, जून 15 -- बाराबंकी। जिले में अब रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाती है। इसका कारण लोगों में आई जागरुकता है। इसका असर शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर देखने को मिला। जिला अस्पताल व आलापुर स्थित एनएलपीडी हॉस्पिटल में 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया। शहर के एनएलपीडी हॉस्पिटल में एमडी प्रदीप कुमार की देखरेख में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। हॉस्पिटल के 15 कर्मचारियों ने रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने को नियमित रक्तदान करने का संकल्प लिया। वहीं जिला अस्पताल के ब्ल्ॉड बैंक परामर्श दाता पंकज वर्मा की अपील पर छात्र, किसान व युवा रक्तदान करने पहुंचे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने रक्तदान शिविर का उद्धाटन किया। यहां पर रामू मौर्य, फ़राज़ अहमद, हरिकेश, नमीता वर्मा, सुनील कुमार, शिवम, कुमार, अभिषेक कुमार, प्...