आगरा, जून 14 -- संकल्प सेवा संस्था ने शुक्रवार को शिरोमणि हॉस्पिटल में आगरा चेरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर विश्व रक्तदान दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। शुभारंभ डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अमोल शिरोमणि और संस्था अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने किया। सुमन और नीतेश उपाध्याय ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया। पवन शर्मा, मनोज कुमार, शिवम गर्ग, अनीस खान, राकेश कुमार, सूरज, रामप्रकाश, मनीश कुमार, अनुज दीक्षित, सक्षम, मनोज शर्मा, अंश, साहिल ग्रोवर, उमेश शर्मा सहित कुल 23 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्था अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने सभी से नियमित रक्तदान कर तीन लोगों का जीवन बचाने की अपील की। शिविर के संचालन में निर्देशक इंद्रेश चौधरी, अंशुल पंडित, मुरारी धाकरे, ...