गोड्डा, जुलाई 16 -- गोड्डा। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार को एयरोसॉफ्ट कौशल प्रशिक्षण केंद्र, गोड्डा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कौशल पदाधिकारी पद्मा कुमारी और यूएनडीपी प्रतिनिधि अक्षय पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत से हुई। केंद्र के संचालक यशवंत वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 3 स्टार एल्युमीनि ट्रेड के श्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा कीं। चार स्व-नियोजित प्रशिक्षुओं को टूल किट प्रदान की गई, जिससे वे स्वरोजगार में और सशक्त हो सकें। इसके अतिरिक्त 32 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए, जिससे उनके लिए रोजगार के नए द्वार खुले। मुख्य अतिथियों ने युवाओ...