पाकुड़, जुलाई 15 -- हिरणपुर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मोहनपुर में संचालित मेगा स्किल सेंटर में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सेंटर के बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार अपने कौशल का विकास ट्रेनिंग के माध्यम से कर सकते है। ओर आत्मनिर्भर बन अपने लक्ष्य की प्राप्ति भी कर सकते है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर सेंटर के कई कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...