श्रावस्ती, जुलाई 15 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व राजकीय आईटीआई भिनगा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आईटीआई भिनगा में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत कौशल विकास प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा व सीडीओ शाहिद अहमद ने किया। इस दौरान कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण के बाद सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को स्किल यूथ आइकॉन का अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन व प्रधानाचार्य आईटीआई विनोद कुमार गुप्ता, जिला प्रबन्धक संदीप सिंह, अनुदेशक मनोज वर्मा, सुनील गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...