हापुड़, दिसम्बर 5 -- कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़ में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप विश्व मृदा दिवस के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप निदेशक कृषि डा.योगेंद्र ने करते हुए कहा कि विश्व मृदा दिवस एक ऐसा दिवस जो हमें याद दिलाता है कि जीवन की संपूर्ण व्यवस्था पृथ्वी की इस अमूल्य धरोहर, मृदा, पर ही आधारित है। यदि मृदा स्वस्थ है, तो कृषि स्वस्थ है। यदि कृषि स्वस्थ है, तो हमारा भविष्य सुरक्षित है। मृदा केवल धरती का एक हिस्सा नहीं, बल्कि यह भोजन सुरक्षा, पोषण, पर्यावरण संतुलन और आर्थिक समृद्धि की आधारशिला है। जिस मिट्टी में हम बीज बोते हैं, वही मिट्टी हमारी फसलें, हमारे पशुधन और अंततः हमारा जीवन पोषित करती है। मृदा विशेषज्ञ डा. अशोक सिंह ने बताया कि विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य पृथ...