भभुआ, दिसम्बर 5 -- कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सोल्लासपूर्ण मनाया गया विश्व मृदा दिवस किसान को रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का उपयोग करने का दिया गया टिप्स (पेज चार) कैमूर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सोल्लासपूर्ण विश्व मृदा दिवस मनाया गया। उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने किया। कृषि विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में भी मृदा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान अफसरों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मिट्टी जांच एवं नई तकनीक से खेती कर कम लागत में अधिक पैदावार की जानकारी दी गई। जिन किसानों की मिट्टी जांच की गई थी, उनके बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। किसानों को मिट्टी की जांच से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ...