कोडरमा, मई 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में बुधवार को सामुदायिक परियोजना दो के तहत राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा लक्षित गांव के सभी बाल मंच की किशोरियों के साथ पंचायत भवन राजावर में विश्व माहवारी दिवस पर कार्यशाला आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मुखिया राजावर उपस्थित रहीं। मुखिया, एएनएम धरमशिला कुमारी जोस्फीन एक्का संस्थान के कार्यकरणी सदस्य, निर्भय कुल वरिय कार्यक्रम प्रभारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहिया आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत सहायक सुमंत,अनुज कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम मे सैकड़ो किशोरी भाग लीं उपस्थित किशोरियों को जोस्फिन एक्का के द्वारा मासिक धर्म में व्याप्त भ्रांतियों के बारे में बताया। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी सेविका उर्मिला कुमारी ने बताया कि म...