सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी। जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह व संचालन पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने किया।अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने मानवाधिकारों के वैश्विक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह दिन लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए समर्पित है। मुख्य वक्ता डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा और इसके ऐतिहासिक संदर्भों को स्पष्ट किया। गोष्ठी में प्रो संजय कुमार ने बताया कि मानवाधिकार दिवस का उद्देश्य हर प्रकार के उल्लंघन के खिलाफ लड़ना और लोगों को प्रेरित करना है। प्रो नवल किशोर ने कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण में कार्यरत व्यक्तियों को संयुक्त र...