आरा, दिसम्बर 9 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी राजनीति शास्त्र विभाग में आज बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर देश के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ भीम सिंह भवेश को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मानवाधिकारों की महत्ता, वर्तमान वैश्विक चुनौतियां और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। मुख्य वक्ता भीम सिंह भवेश अपनी प्रेरक सामाजिक यात्राओं और मानवाधिकार संरक्षण से जुड़े अनुभवों को छात्रों व शिक्षकों के साथ साझा करेंगे। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...