मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी, एक संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर 25 अप्रैल को मधुबनी सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मलेरिया के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान का उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो प्लाज्मोडियम परजीवी के कारण होती है और मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है। मलेरिया के प्रमुख लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, बेहोशी और थकान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने "पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन" थीम को चुना है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने बताया कि भारत में मलेरिया ...