सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- पुपरी। विश्व मलेरिया दिवस पर एसडीएच, पीएचसी पुपरी में कार्यक्रम का आयोजन एमओआईसी डॉ कफील अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सावधानी बरतने और मलेरिया से सुरक्षित रहने के बारे में बताया गया है। घर व आसपास बर्तनों, टायर ट्यूब में पानी जमा नही होने देने, जमे हुए पानी मे किरोसिन तेल का कुछ बूंदे डालने व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की बात कहा गया। मलेरिया को हल्के में नही लेना चाहिए, यह जानलेवा भी हो सकता है। मलेरिया का लक्षण ठंड लगना, कपकपी, सिरदर्द, चक्कर आना, तेज बुखार व अत्यधिक पसीने के साथ बुखार उतरना आदि लक्षण है। मलेरिया जांच की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ अपूर्व अग्रवाल, अतुल कुमार, बीएचएम समीर भारती, बीसीएम पूजा कुमारी, भी बी डी पर्यवेक्षक दीपक कुमार, महंत कुमार,शम्भू प...