चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। विश्व मलेरिया दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर ग्राम गोष्ठी और विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बुखार होने पर मलेरिया की जांच अवश्य कराएं, गांव स्तर पर सहिया से संपर्क करें अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें में जाएं। 15 मई से कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की योजना है। पिछले वर्ष 2024 में माह मार्च में कुल 23462 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच हुई थी, जिसमें 1008 रोगी मलेरिया पीड़ित पाये गये थे, वहीं इस वर्ष मार्च माह में कुल 25408 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच हुई, जिसमें 762 मलेरिया रोगी मिले, जिनका पूर्ण उपचार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस...