औरैया, नवम्बर 13 -- बढ़ता वजन, बिगड़ी लाइफस्टाइल और तनाव से बढ़ रहा मधुमेह -कम उम्र में भी बढ़ रहा खतरा, औरैया, संवाददाता। मधुमेह यानी डायबिटीज अब सिर्फ उम्रदराज लोगों की बीमारी नहीं रही। बिगड़ती दिनचर्या, तनाव, फास्टफूड की बढ़ती आदत और व्यायाम से दूरी ने युवाओं को भी इस रोग की जद में ला दिया है। पहले जहां 40 से 50 वर्ष के लोग ही अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचते थे, वहीं अब 25 से 38 वर्ष के युवा बड़ी संख्या में डायबिटीज के मरीज बन रहे हैं। जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों के आंकड़े बताते हैं कि पहले जहां महीने में करीब 35 से 40 युवा मरीज डायबिटीज की ओपीडी में पहुंचते थे, अब यह संख्या 60 से 65 तक पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रफ्तार चिंताजनक है और आने वाले वर्षों में यह स्वास्थ्य संकट बन सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार हाई शुग...