पलामू, मई 28 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने जिला कार्यालय में विश्व भूख दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता मतोर्चा अध्यक्ष उदय राम व संचालन संजय कुमार ने किया। मौके पर मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि भूख दिवस प्रतिवर्ष 28 मई को मनाया जाता है। यह दिवस 2011 हंगर प्रोजेक्ट द्वारा शुरू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में भूख और कुपोषण के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करना है और समाधान खोजने के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। दुनिया भर में कई लोग भूख से मर जाते हैं और कई ऐसे हैं जो कुपोषण के शिकार है जो घोर चिंता का विषय है। इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार भारत में 16.6 प्रतिशत लोग कुपोषण से ग्रसित है। इस अवसर पर अक्षय कुमार,जयपाल मोची, कृष्णा राम,संजय मिस्त्री, शिवनाराय...