बगहा, सितम्बर 10 -- बेतिया। बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी दिवस 2025 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश प्रसाद के स्वागत के साथ किया गया। पश्चिम चंपारण वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का थीम "हेल्दी एजिंग" था। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे घुटने का दर्द, कमर दर्द, सर्वाइकल पेन, लकवा, पार्किंसंस और जीबी सिंड्रोम जैसी समस्याओं का समाधान फिजिकल थेरेपी के माध्यम से करना है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी एक महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति है, जो लोगों को न केवल दर्द से मुक्ति दिलाने में मदद करती है। बल्कि, उनके दैनिक जीवन की गुणवत्ता को भी सुधारती है। उन्होंने बताया कि उम्र के साथ होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यक...