गिरडीह, अप्रैल 23 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के डबरसैनी शक्ति पीठ मंदिर प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्कार फाउंडेशन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सीओ संदीप मधेशिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिया के पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, भाजपा नेता लक्ष्मण दास उपस्थित रहे। अतिथियों ने तीन पीपल के पौधे लगाये। सीओ मधेशिया ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर कहा कि पृथ्वी दिवस के आयोजन हेतु इस वर्ष का थीम हमारी शक्ति, हमारे ग्रह हैं। यह थीम नवीकरणीय ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग कर स्वच्छ बिजली उत्पादन को तीन गुना बढ़ाना है। 2030 तक स्वच्छ बिजली को तीन गुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस थीम के तहत, सरकार और नागरिक दोनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की आवश्यकता है। जिस...