श्रीनगर, अप्रैल 22 -- विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को नगर निगम सभागार में मेयर आरती भंडारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेयर आरती भंडारी ने घरों में पेड़ पौधे लगाने, रैन हार्वेस्टिंग के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण करने आदि के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रदूषण, वनों की कटाई, प्लास्टिक प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, कार्बन उत्सर्जन, और जैव विविधता के ह्रास के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, गायत्री बिष्ट, विपिन सिंह, रविंद्र सिंह, विजय राणा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...