भागलपुर, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे पीरपैंती प्रखंड गुरुवार को बेहद जागरूक दिखा, क्योंकि विभिन्न जगहों पर पर्यावरण प्रदूषण की सुरक्षा के लिए लोगों ने विभिन्न प्रकार के हजारों पेड़ लगाए। जिसका शुभारंभ बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने कृषि फार्म मैदान, प्रमुख रश्मि कुमारी ने ब्लॉक परिसर एवं गंगा घाट, पीओ देवेश गुप्ता ने सभी 28 पंचायतों में पौधरोपण कर किया। पीरपैंती स्टेशन परिसर में स्टेशन मास्टर मोहित आनंद, मो. अयाज और एसडीपीओ टू कार्यालय में एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने पौधरोपण किया। बीपीआरओ कामेश्वर नारायण, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, ईशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने भी पौधरोपण किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...