पौड़ी, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलेभर में स्वच्छता, पौधरोपण अभियान चलाए गए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने एवं स्वच्छता का संदेश देने को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय के सटे टेका मार्ग तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर फैले कचरे को एकत्रित कर नगर पालिका की मदद से उसका निस्तारण किया गया। अभियान में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। गुरुवार को आयोजित अभियान में जिला जज अजय चौधरी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी संस्थानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की सहभागिता इस दिशा में अति आवश्यक है। उन्होंने आम लोगों से सार्वजनिक स्थलों और सड़कों के किनारे कूड़ा-करकट ना फैलाने व स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। सफाई अभियान के दौरान विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे, का...