सहारनपुर, जून 6 -- नागल। गुरुवार को आईआईएमटी कॉलेज में एनएसएस ईकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपित कर पर्यावरण को बचाने को प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम के तहत संस्था परिसर में नीम, अमरुद, नींबू, जामुन आदि प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। संस्था निदेशक डॉ अंजू वालिया ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई व प्रदूषण जैसे पर्यावर्णीय मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...