चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। पर्यटन निदेशक के निर्देश एवं उपायुक्त, चतरा के आदेशानुसार 26 सितम्बर 2025 को विश्व पर्यटन दिवस सप्ताह के अवसर पर चतरा जिले में पर्यटन जागरूकता हेतु साइकिल रैली एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हेरुआ डैम तक आयोजित की गई। जिसमें खेलो इंडिया सेंटर के छात्र-छात्राओं एवं आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के समापन पर प्रतिभागियों को पर्यटन के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही चतरा जिले के अंतर्गत अधिसूचित प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी साझा की गई, पर्यटन क्षेत्र में किस प्रकार करियर बनाया जा सकता है तथा पर्यटन से जुड़े रोजगार के अवसर क्या-क्या हैं। इसकी जानकारी दी गयी। पर्यटन पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोज...