रांची, सितम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम 21 से 27 सितंबर तक होगा। इसमें विभिन्न विभाग और संस्थान पर्यटन के महत्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के बीच निबंध, क्विज, रात्रि कैम्पिंग, जागरुकता अभियान, पर्यटन पर परिचर्चा और महिला समूह के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। नगर निगम को पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, पुलिस को सुरक्षा प्रबंध, जबकि शिक्षा विभाग को प्रतियोगिताओं का जिम्मा सौंपा गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एलईडी वैन के जरिए प्रचार-प्रसार करेगा। जेएसएलपीएस महिला समूहों के जरिए ग्रामीण स्तर तक पर्यटन जागरुकता फैलाएंगे। पर्यटन स्थलों पर बिजली, पानी और प्रकाश की व्यवस्था भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...