बलिया, सितम्बर 28 -- हल्दी। विश्व नदी दिवस पर रविवार को गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त की ओर से चैनछपरा गंगा घाट पर गंगा महोत्सव एवं गंगा आरती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुक्त आजमगढ़ मण्डल विवेक मुख्य वक्ता मिथिलेश ने अतिथियों के साथ दीप जलाकर और मां गंगा की स्तुति कर किया। मुख्य वक्ता मिथिलेश ने कहा कि आर्य सनातन वैदिक संस्कृति गंगा के तट पर विकसित हुई, इसलिए गंगा भारतीय संस्कृति का मूलाधार है। गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा की कथा हिंदू सभ्यता एवं संस्कृति की अमृतगाथा है। कहा कि गंगा प्रकृति का बहता जल नहीं, अपितु सुरसरिता अर्थात देवनदी हैं। उन्होंने लोगों को गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में जनसहभागिता की अपील किया। अन्य वक्ताओं ने विश्व नदी दिवस पर गंगा व अन्य नदियों स्थितियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में...