गिरडीह, जून 1 -- विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत के हरिपालडीह गांव में रविवार को विकसित संकल्प अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र गिरिडीह के द्वारा रविवार को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. पंकज सेठ ने कहा कि दुग्ध एक सम्पूर्ण आहार है। किसान गाय का पालन व दुग्ध का उत्पादन करके अपनी आय को दोगुनी चौगुनी कर आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। कार्यक्रम में गाय को खिलाने वाले हरा चारा नेपियार घास, अजौला के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अभिव्यक्ति फाउंडेशन के फील्ड अफसर भीम प्रसाद सिंह ने कहा कि लखपति दीदी बनना है तो पशुपालन करना है। मौके पर उपमुखिया त्रिपुरारी वर्मा, मनोज कुमार, संदीप कुमार, अरुण, आरती मंजू सहित अनेक महिला-पुरुष उपस्थित ...