जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर। विश्व डायबिटीज डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने जागरूकता रैली निकाली। आईएमए के शहर भर के चिकित्सकों ने कहा कि फ्री डायबिटिक रहने के लिए प्री डायबिटीज़ पर ही ध्यान रखना चाहिए। डायबिटीज के मरीज ना बनें इसके लिए अपने खान-पान और व्यायाम पर ध्यान दें। स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम काफी आवश्यक है। एक उम्र के बाद लोगों को खुद सावधान हो जाना चाहिए और नियमित रूप से अपनी जांच करते रहने चाहिए। इस जागरूकता रैली में आईएमए के अध्यक्ष डा. जीसी मांझी, आईएमके सचिव डॉ. सौरभ चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...