कोडरमा, मार्च 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर योगाचार्य सुषमा सुमन ने जल की महत्व के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर रहने वाले हर जीव के लिए जल आवश्यक है, इसलिए जल ही जीवन है कहा जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी मनुष्य के लिए अभिन्न और महत्वपूर्ण है और यह हमारे शरीर के लिए ऊर्जा स्रोत स्वास्थ्य और संतुलित विकास का मूल आधार है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि जल को बचाने के लिए जल के प्रति जागरूकता अभियान चलाना बहुत जरूरी है, इसलिए की जल का संकट पूरा विश्व में है। इसलिए बरसात की पानी को कैसे बचाएं, बर्बाद ना होने दें इस पर प्रत्येक देश के सरकार को स्पेशल बजट और कानून लाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...