जमशेदपुर, अगस्त 31 -- महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा परसूडीह के लटकुगोड़ा गांव में रविवार को मासिक चक्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष झा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों की मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, स्वच्छता के महत्व को समझने और सुरक्षित साधनों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कार्यक्रम में निःशुल्क पुनः प्रयोग योग्य प्रोजेक्ट बाला पैड का वितरण किया गया। डॉ. मनीष झा ने अपने संबोधन में कहा, महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता समाज के विकास की बुनियाद है। मासिक धर्म को लेकर अब भी कई भ्रांतियां और झिझक मौजूद हैं, जिन्हें दूर करना ज़रूरी है।इस कार्यक्रम को ...