रामपुर, जुलाई 13 -- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में परिवार नियोजन सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सारथी वाहन का भी संचालन किया गया। जिससे जनमानस को परिवार नियोजन सेवाओं से जोड़ा जा सके। साथ ही सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सास-बेटा-बहु सम्मेलन का भी आयोजन कराया जाएगा। सीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर ने बताया कि सास-बेटा-बहू सम्मेलन में का आयोजन होगा। जिससे सास-बेटा-बहू मे आपसी समन्वय स्थापित किया जा सके। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाडे के आयोजन के अवसर पर समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त जनपद स्तरीय कार्यक्रम प्रबन्धक व कार्यक्रम समन्वयक, पीएसआई के प्रतिनिधि के समस्त क्षेत्रीय आशाओं द्वारा उपस्थित रहकर सहयोग किया गया। इस अवसर ...