कोडरमा, जुलाई 12 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव व इसके निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंख्या वृद्धि राष्ट्र व समाज विकास के लिए अभिशाप है । भाषण प्रतियोगिता में प्रशिक्षु सतीश कुमार ने प्रथम, रोहित कुमार रौशन ने द्वितीय व ओशो अंशुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार पासवान, सौरभ शर्मा व मनीष कुमार सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित थे। संचालन प्रशिक्षु पारुल कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वय...